मिड डे मील योजना के अंतर्गत मिलने वाले मध्यान भोजन के गेहूं को रिटोना समिति द्वारा बेचा गया

जिला ब्यूरो चीफ, सतेंद्र सिंह राजावत

मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले अंबाह तहसील की ग्राम पंचायत रिठौना यहां पर दुकानदार अखिलेश सिंह तोमर द्वारा गरीबों के लिए बांटने आया राशन उसको भेज दिया गया है मध्यान भोजन का भी राशन भेज दिया गया इसमें फूड इंस्पेक्टर दीपक शर्मा को अनियमितताओं के बारे में कई बार अवगत कराया गया लेकिन संतोष जनक कोई जवाब नहीं आया ना ही आज दिनांक तक कोई कार्रवाई हुई शासन प्रशासन आमले का आज तक कोई भी कर्मचारी राशन कैसे बढ़ता है देखने तक नहीं गया चाहे किसी को आधी किलो मिले चाहे किसी को 2 किलो मिले हर समिति की मशीनों पर वजन कम टोला जा रहा है आज आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा किसी भी समिति का निरीक्षण नहीं किया गया है ना ही वहां की व्यवस्थाएं देखी गई दुकानदार दुकानदार और उनके प्रबंधक और फूड इंस्पेक्टर आपस में बंदर बाट कर लेते हैं और लाखों का पीडीएस गेहूं बेचकर अपनी जेब में भर देते हैं अपनी कर रहे हैं लाखों का उन्होंने पीडीएस की दुकान तक जाकर देखा देखा अंधेर नगरी चौपट राजा उनके द्वारा क्षेत्र में जितने भी राशन बांटने वाली दुकान दुकानों का निरीक्षण नहीं किया गया और दुकानदारों से मोटा कमीशन लिया गया शासन की नजर में गरीबों को राशन दिया जा रहा है दरअसल सच बात तो है गरीबों को राशन दिया ही नहीं आ रहा है रिटोना समिति के दुकानदार का बड़े बूढ़े बुजुर्गों से अभद्रता करना और तो मजे की बात यह है दुकानदार अखिलेश सिंह तोमर सभी को अपने घर बुलाकर राशन का अंगूठा घर पर ही लगवाता है उसके बाद उनको बोलना है कि राशन 10 दिन बाद मिलेगा उसके बाद जनता उसके यहां हर रोज राशन की आस में चक्कर लगाती रहती है और बेचारी निराश होकर अपने घर लौट जाती है जब दुकानदार को पूछा गया तो बोलता है कि ऊपर वाले एक लाख रुपए की राशि मांगते हैं हम कहां से देंगे कुछ राजनेताओं की संरक्षण में वह अपनी दबंगई भी दिखता है कहता है अंगूठा मैं लगा लिया अब मैं राशन नहीं दूंगा तुम्हें जो करना है कर लो कहां पर शिकायत करनी है करो कलेक्टर से करो चाहे मुख्यमंत्री से करो से करो मुख्यमंत्री क्या राशन दिलवा जाएंगे जब मैं नहीं दूंगा तो मा 3 महीने का राशन आज तक सैकड़ो लोगों को नहीं मिला है बेचारे दर दर की ठोकरे खा रहे हैं सरकार कहती है भारत में कोई भी गरीब भूखा ना रहे लेकिन जब अमीर लोगों की पेट ही नहीं भरा रहे हैं तो गरीब कहां से पेट भर लगा अखिलेश तोमर जैसे दुकानदार जब राशन की दुकान चला रहे हैं वह आम जनता को राशन कैसे मिल पाए क्योंकि इन लोगों के ही पेट नहीं भरा रहे अगर ऐसे लोगों की संपत्ति की जांच कर दी जाए तो करोड़ों रुपए के घोटाले निकलेंगे राशन की दुकान चला रहे हैं ऐसी दुकानदार राजनेताओं के संरक्षण में सब नियमों को ताक पर रखकर शासन को भी ठेगा दिखा रहे हैं जब इस बारे में दीपक शर्मा पूर्व फूड इंस्पेक्टर से पूछा गया तो उनका कहना था अंगूठा क्यों लगाते हो तुम वही मध्यान भोजन पकाने बाले मध्यान भोजन का गेहूं 4 माह से समूहों को नहीं दिया गया है जबकि एक अचंबे की बात और है आंगनबाड़ी के राशन का अंगूठा दुकानदार स्वयं लगता है और किसी को पर्ची नहीं देता है इतना बड़ा भ्रष्टाचारी अंबा तहसील के ग्राम पंचायत रिठौना समिति पर चल रहा है शासन प्रशासन से अनुरोध है आम जनता के साथ न्याय किया जाए और गरीबों के हक का राशन शासन प्रशासन स्वयं खड़े होकर बटवाए जिससे उनका हक्क उन तक पहुंच सके मध्यान भोजन बनाने में समूह वालों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः सरकार से निवेदन है सोसाइटियों पर जो पुराने कर्मचारी लगे हैं उनको हटाया जाए और गरीबों का हक गरीबों तक पहुंचाया जाए

  • Related Posts

    राज्य की पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के लिए किया जा रहा है नवाचार

    संवाददाता- कृष्णकान्त श्रीवास्तव नर्मदापुरम में कला और शिल्प पर स्टार्टअप की शुरुआत

    जिला मलेरिया अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद और एम्स का किया भ्रमण

    संवाददाता- कृष्णकान्त श्रीवास्तव भोपाल : वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के…

    Leave a Reply

    OTHER NEWS

    राज्य की पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के लिए किया जा रहा है नवाचार

    राज्य की पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के लिए किया जा रहा है नवाचार

    जिला मलेरिया अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद और एम्स का किया भ्रमण

    जिला मलेरिया अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद और एम्स का किया भ्रमण

    जनजातीय छात्र-छात्राओं को एयरफोर्स भर्ती की मिली विशेष जानकारी

    जनजातीय छात्र-छात्राओं को एयरफोर्स भर्ती की मिली विशेष जानकारी

    प्राचीन शिव मंदिर पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे का आरोप, पुजारी ने मांगी प्रशासन से कार्रवाई

    प्राचीन शिव मंदिर पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे का आरोप, पुजारी ने मांगी प्रशासन से कार्रवाई

    श्री गणेश महोत्सव भजन संध्या आज

    श्री गणेश महोत्सव भजन संध्या आज

    स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 01 किलो 264 ग्राम गांजा जप्त, आरोपी गिरफ्तार

    स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 01 किलो 264 ग्राम गांजा जप्त, आरोपी गिरफ्तार