संदीप मौर्य ✍️
कटनी/ स्लीमनाबाद: तेवरी बिचुआ स्थित ज्ञान मंगलम पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माननीय प्रणय प्रभात पांडे की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री प्रमोद डेहरिया एवं श्री मनोज हल्दकार उपस्थित रहे। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जहां खेल, अनुशासन और सांस्कृतिक रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत बैंड दल, परेड, ड्रिल एवं रंगारंग नृत्य से हुई। बच्चों की अनुशासित चाल, एकरूपता और जोश से भरी प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विशेष रूप से नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
नर्सरी, केजी-1 एवं केजी-2 के बच्चों द्वारा आयोजित जलेबी रेस, बैलून रेस एवं बॉल रेस ने कार्यक्रम में उल्लास और मनोरंजन का माहौल बना दिया। मासूम बच्चों की मुस्कान, उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को देखकर अभिभावक भावविभोर नजर आए। इन खेलों ने यह संदेश दिया कि खेल न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर ज्ञान मंगलम पब्लिक स्कूल के संचालक श्री सौरभ जैन एवं प्राचार्या श्रीमती सोहनी जैन द्वारा मुख्य अतिथियों एवं विशेष अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा गर्मजोशी से किया गया।
अपने संबोधन में माननीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे जी ने बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और अनुशासन विकसित होता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं विशेष अतिथियों ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का आयोजन आज से प्रारंभ होकर 28 तारीख तक चलेगा, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। ज्ञान मंगलम पब्लिक स्कूल का यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।





