संदीप मौर्य
स्लीमनाबाद/तेवरी : सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में बहोरीबंद विधानसभा अंतर्गत शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तेवरी के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए U-19 बालक कबड्डी वर्ग में विजेता बनकर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। जिला पन्ना में आयोजित समापन समारोह के दौरान तेवरी विद्यालय की टीम ने खेल भावना, अनुशासन और संघर्ष के बल पर विजय पताका फहराई।
उल्लेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 25 नवम्बर से 25 दिसंबर 2025 तक किया गया, जिसमें खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पहले मंडल स्तर, फिर विकासखंड स्तर, विधानसभा स्तर और अंततः संसदीय स्तर पर प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना तथा क्षेत्रीय स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करना रहा। जिला पन्ना में आयोजित अंतिम चरण की प्रतियोगिताओं में बहोरीबंद, मुड़वारा, विजयराघवगढ़, राजनगर, पवई, चंदला, पन्ना एवं गुनौर विधानसभा क्षेत्रों की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, किंतु बहोरीबंद विधानसभा अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए कई स्पर्धाओं में खिताब अपने नाम किए। इनमें सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तेवरी की कबड्डी टीम का रहा।
विद्यालय के खेल प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश अग्रहरि, रमसा प्रभारी अभय जैन, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप डांगीवाला एवं सांसद खेल नोडल प्रभारी प्रमोद डेहरिया के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सांसद खेल महोत्सव 2025 का सफल आयोजन किया गया। इसी सकारात्मक वातावरण में खिलाड़ियों ने पूरे मनोयोग से अभ्यास कर प्रतियोगिता में भाग लिया और सफलता अर्जित की।
U-19 बालक कबड्डी प्रतियोगिता में तेवरी विद्यालय की टीम ने प्रारंभ से ही आक्रामक और संतुलित खेल का प्रदर्शन किया।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तेवरी की टीम ने पवई को एकतरफा मुकाबले में 28–09 के बड़े अंतर से पराजित कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। सेमीफाइनल में मेजबान टीम पन्ना के खिलाफ खेलते हुए तेवरी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति का परिचय दिया तथा 21–11 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला मुड़वारा की सशक्त टीम के विरुद्ध खेला गया, जो पूरे टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक और निर्णायक मैच साबित हुआ। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंतिम क्षणों तक चले इस मुकाबले में तेवरी विद्यालय की टीम ने अद्भुत साहस और संयम का परिचय देते हुए 10–09 से जीत हासिल की और विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस जीत पर पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कबड्डी के साथ-साथ तेवरी विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए, जिससे विद्यालय की खेल उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया।
जिला पन्ना में आयोजित भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, बहोरीबंद विधानसभा विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, सुनील उपाध्याय एवं मृदुल द्विवेदी की गरिमामयी उपस्थिति में विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है।
विद्यालय के प्राचार्य मनोज हल्दकार, ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, विजय गुप्ता, अजय पप्पू मिश्रा, अक्षय श्रीवास्तव, सुनील रतन गुप्ता, अमित लकी अग्रहरि, काजल रजक, सिंघई कमलेश जैन, सुशील कुशवाहा, राजकिशोर चतुर्वेदी, संजय जैन, पंच सागर कुशवाहा, अभय दुबे, मृत्युंजय सिंह, लखापतेरी सरपंच कल्लूदास बैरागी, संतोष राजपाल, संदीप मौर्य, लखन उपाध्याय, अरविंद अग्रहरिन वनीत कुमार सोनी, श्रेयांश गुप्ता, रणजीत मौर्य, सौरभ मौर्य, आकाश दाहिया, राजा दाहिया एवं सुजल दाहिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य सिंघई कमलेश जैन ने विजेता तेवरी विद्यालय की कबड्डी टीम को प्रोत्साहन स्वरूप ₹2100/- की राशि देने की घोषणा की, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और अधिक बढ़ गया।
सांसद खेल महोत्सव 2025 में तेवरी विद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल बहोरीबंद विधानसभा बल्कि पूरे खजुराहो संसदीय क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि आने वाले समय में क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी खेलों की ओर प्रेरित करेगी और ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।





