संदीप मौर्य✍️
स्लीमनाबाद।
जिला कटनी के बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़िया के ग्राम धनवाही से नववर्ष 2026 के अवसर पर एक अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। जहां आज की युवा पीढ़ी नववर्ष का स्वागत करने के लिए देश-विदेश घूमने की योजनाएं बनाती है और आधुनिकता की चकाचौंध में उत्सव मनाती दिखाई देती है, वहीं ग्राम धनवाही में नववर्ष का स्वागत सादगी, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ किया गया।
ग्राम धनवाही स्थित आदि सेवा केंद्र में एएनएम श्वेता मजूमदार, आशा सुपरवाइजर सविता काछी, आशा कार्यकर्ता चंद्रप्रभा मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या दुबे एवं सहायिका रश्मि बर्मन के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण बच्चों के साथ नववर्ष 2026 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और नए साल में और बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का विकास करना रहा। इस अवसर पर आदि सेवा केंद्र को आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। नववर्ष के आयोजन के दौरान सेवा, टीम भावना और आपसी सहयोग का संदेश प्रमुख रूप से दिया गया। एएनएम श्वेता मजूमदार एवं आशा सुपरवाइजर सविता काछी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में सामूहिक प्रयास ही गांव को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता, नियमित पढ़ाई और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों को पेन और कॉपी निःशुल्क वितरित की गईं, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई। इसके साथ ही बच्चों को नाश्ते में मीठा, नमकीन और समोसा भी खिलाया गया। बच्चों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और नववर्ष को अपने लिए यादगार बताया।
इस पूरे आयोजन में एएनएम श्वेता मजूमदार एवं आशा सुपरवाइजर सविता काछी की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही आशा कार्यकर्ता चंद्रप्रभा मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या दुबे एवं सहायिका रश्मि बर्मन ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। ग्राम धनवाही में मनाया गया यह नववर्ष आयोजन यह संदेश देता है कि सच्चा उत्सव वही है, जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक खुशी पहुंचे। सेवा, समर्पण और सहयोग के साथ मनाया गया यह नववर्ष आयोजन निश्चित रूप से अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।





