संदीप मौर्य✍️
कटनी/बहोरीबंद।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बहोरीबंद क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया द्वारा नियमित वाहन चेकिंग के दौरान की गई वैधानिक पुलिस कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी पर भ्रामक एवं निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये आरोप केवल चालानी कार्रवाई से बचने तथा पुलिस की सख्ती को बदनाम करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं, जिनका वास्तविक तथ्यों से कोई लेना-देना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 6 दिसंबर 2025 की है, जब नियमित चेकिंग अभियान के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। वाहन में सवार विनय पटेल, छोटू गडारी एवं संदीप लोधी नशे की हालत में पाए गए। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कार चालक संदीप लोधी शराब के नशे में वाहन चला रहा था, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत गंभीर अपराध है। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई व स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया गया। इसके पश्चात संपूर्ण कार्रवाई का इश्तगाशा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले की सुनवाई के उपरांत दिनांक 7 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी पर 11,500 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया, जिससे पुलिस कार्रवाई की वैधानिकता स्वतः सिद्ध होती है।
इसी तरह दिनांक 5 जनवरी 2026 को एक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान विनय कुमार पटेल को शराब के नशे में मोटरसाइकिल चलाते हुए पुनः पकड़ा गया। यह कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन था, बल्कि आम नागरिकों की जान के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता था। पुलिस ने इस मामले में भी धारा 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त किया तथा संबंधित इश्तगाशा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस प्रकरण में भी दिनांक 7 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
दोनों मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा लगाए गए जुर्माने यह स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि थाना प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा की गई कार्रवाई पूरी तरह कानून सम्मत है। पुलिस ने किसी प्रकार की मनमानी न करते हुए नियमों एवं विधि के दायरे में रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
बहोरीबंद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें, शराब पीकर वाहन चलाने से बचें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस की यह सख्त कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।





