
जिला ब्यूरो :सत्येंद्र सिंह राजावत
मुरैना/ अंबाह तहसील के अंतर्गत पिनाहट घाट रोड स्थित तोर कुंभ गांव का मामला है 46 वर्षीय विवेक शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा अपने घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहा था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने विवेक के सर में दो गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई विवेक शर्मा छत पर बने कमरे में चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा मिला परिजनों के अनुसार घटना तीन चार बजे की है परिजनों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो बाहर निकाल कर देखा तो कोई नहीं था फिर जब सुबह हुई तो ऊपर कमरे में जाकर देखा तो विवेक शर्मा मृत्यु अवस्था में पड़ा मिला उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी परिजनों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया पुलिस द्वारा सब को अपने कब्जे में लेकर अंबाह सिविल हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है मृतक विवेक शर्मा के परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई एक पुत्र और पुत्री है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के पास पिस्टल के दो खाली खोखे मिले हैं मृतक के सिर में दो गोली अभी भी फसी हुई है घटना की सही जानकारी पीएम होने के बाद ही पता चल पाएगी काटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस बल घटना की जांच कर रही है