
भोपाल
थाना टी टी नगर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश
हत्या के आरोपी को किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार
आरोपी के द्वारा हत्या को आत्महत्या बताने का किया गया था प्रयास
एक तरफा प्यार के चलते की आरोपी ने हत्या
सम्वाददाता- कृष्णकान्त श्रीवास्तव
टी टी नगर भोपाल पुलिस के सूझबूझ और गम्भीरता पूर्वक किये प्रयास के फलस्वरूप पुलिस को अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में सफ़लता प्राप्त हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.09.25 को सूचक मोहम्मद एजाज ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया की सुबह उनकी बेटी रोशनी मृत हालात में मिली, उनकी बेटी का गला कटा हुआ था और पास ही ब्लेड पाई गई ।
मर्ग सदर में परिजनो व पंचानो के कथन लेख बद्द कर जानकारी एकत्रित की गई व डाँक्टरों के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में बताया गया कि मृतिका की मृत्यु किसी धारदार हथियार से गला कटने के कारण से हुई है । मृतिका के मोबाइल फोन का तकनिकी माध्यम से अवलोकन किया गया गया जिसमें देर रात्रि तक घटना में संदिग्ध मुबिन खान नामक युवक से लगातार बातचीत करना मैसेज आदि पाये गये तथा वैज्ञानिक अधिकारी एंव अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करने पर हत्या होने की पूर्ण आशंका होने पर आरोपी मुबिन खान पिता युनूस खान के विरूद्ध मर्ग सदर की जाँच के दौरान पृथम दृष्टया आये साक्ष्य अनुसार अपराध क्रं. 607/25 धारा 103 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस के अनुसार सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा परिजनों से पुछताछ की गई । और मृतिका के आस पास पडौस से जानकारी एकत्रित की गई । जिसमें ज्ञात हुआ कि मोहल्ले में रहने वाला मुबिन खान का मृतिका रोशनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और मृतिका रोशनी की सगाई अन्य जगह होने से मुबिन खान काफी नराज चल रहा था उक्त जानकारी पर कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम के द्वारा तत्काल ही मुबिन खान की जानकारी एकत्रित कर उसे पकडा गया और उससे पुछताछ की गई तो वह पहले बातो को घुमाता रहा लेंकिन जब पुलिस के द्वारा कढाई से पुछताछ की गई तो मुबिन खान के द्वारा मृतिका रोशनी की हत्या करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को अपने घर पर छूपाकर रखना बताया । जिसपर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके बताये जगह से घटना में प्रयुक्त चाकू को विधिवत जप्त किया गया । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।