
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के कोठरा बस्ती निवासी संतलाल विश्वकर्मा की 11 वर्षीय पुत्री प्रियंका की मौत सर्पदंश से हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रियंका अपने पक्के मकान के भीतर से बाहर निकल रही थी, तभी दरवाजे पर बैठे कोबरा सर्प ने उसके पैर में डस लिया। भयभीत होकर वह घर के अंदर भागने लगी, तभी पैर से दबने पर कोबरा ने उसे दूसरी बार भी डस लिया। कुछ ही देर में बालिका अचेत हो गई। परिजन इलाज के लिए उसे छतरिहा गांव ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर बुधवार सुबह पहुंचे गड़बड़ा धाम निवासी सर्पमित्र विवेक मिश्र ने घर के कमरे में बोरी के आड़ में छिपे कोबरा सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि स्पेक्टिकल कोबरा अत्यंत जहरीला सर्प होता है।
घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह व हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका की मौत की खबर से गांव में शोक का माहौल है। वहीं ग्राम प्रधानपति संजय सिंह ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।