
जिला ब्यूरो सत्येंद्र सिंह राजावत
मुरैना: जौरा शहर के बनियापाड़ा में श्री गणेश महोत्सव भजन संध्या का कीर्तन आज 2 सितंबर को गणेश दरबार में बाहर के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें इत्र वर्षा पुष्प वर्षा और फूल बंगला छप्पन भोग लगाया जाएगा और आकर्षक सजावट के साथ गणेश दरबार सजाया जाएगा जिसमें बाहर से पधारे कलाकार मोहना ग्वालियर से,ज्योति पाल शिवपुरी सेअभिषेक झा ग्वालियर से,ऋषिका ठाकुर बाहर से पधार रहे हैं इस भजन संध्या में सम्मिलित होकर भजन संध्या का आनंद ले भजन संध्या आयोजन गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है