
संवाददाता- कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल थाना बागसेवनिया से प्राप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग एवं पुलिस द्वारा संदेहास्पद मावा और पनीर के नमूने जांच हेतु लिए गए एवं संदेहास्पद मावा 29 किलोग्राम और पनीर 11 किलोग्राम जिनका बाजार मूल्य रुपए 12 हजार 580 रुपए है, को नियमानुसार जप्त किया गया।
जप्त किया गया मावा एवं पनीर की जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी.विश्वकर्मा और श्री जे. पी. लववंशी और थाना बागसेवनिया का पुलिस बल उपस्थित था।