
सिंधिया के त्वरित संज्ञान से अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त करमदी–परांठ सडक के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया बहाल हो गई है। ज्ञात हो कि गुना जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने क्षेत्रीय जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। घर, सडकें, रास्ते और पुल क्षतिग्रस्त होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इसी दौरान बमोरी तहसील के करमदी–परांठ मार्ग पर स्थित पुलिया हाल ही में तेज बारिश में बह जाने से आसपास के सीमावर्ती गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया था, जिससे ग्रामीणों के आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही थी।