
भोपाल
संवाददाता- कृष्णकान्त श्रीवास्तव
राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आर के डी एफ यूनिवर्सिटी गांधीनगर भोपाल में जिला मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा के निर्देशन में एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव के मार्गदर्शन में डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण हेतु एन सी सी कैडेट्स को लार्वा का लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन देकर मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारे में समझाया इसी दौरान गम्बुझिया मछली दिखाकर समझाया कि ये मछली कैसे लार्वा को खाकर नष्ट करती है।
सभी कैडेट्स को डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण, बचाव के बारे में बताया साथ ही कहा कि डेंगू एवं मलेरिया से बचाव हेतु हमें मच्छर से बचाव करना होगा, बारिश के मौसम में मच्छर को उत्पत्ति अधिक होती है, मच्छर रुके हुए पानी अंडे देते है, अतः पानी का जमाव किसी भी स्थान पर नहीं होने देवे। आप अपने घर या घर के आसपास या अपने स्कूल कॉलेज आदि में जाकर जरूर देखे कि कही पानी तो जमा नहीं है।
कार्यक्रम में सभी से कहा कि आप मच्छर रोधी जाली जरूर अपने कैंपस या घरों में जरूर लगवाए जिससे की मच्छर प्रवेश न कर सके, दिन में फुल आस्तीन के कपड़े पहने रात में सोते समय मच्छरदानी जरूर लगाए। बुखार आने पर सबसे पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक को दिखाए एवं सलाह के अनुसार उपचार लेवे।
इस दौरान एन सी सी के अधिकारी गण, जिला मलेरिया सलाहकार श्रीमती रुचि सिलाकारी, क्षेत्रीय समन्वयक एंबेड परियोजना डॉ संतोष भार्गव, एंटी लार्वा से श्री जितेंद्र खरे एवं एंबेड से रत्नेश सिंह सहित एन सी सी के अधिकारी सहित सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।