
संवाददाता- कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल : वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के माइक्रो बायोलॉजी विभाग का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने माइक्रो बायोलॉजी हेड डॉ देवाशीष से मुलाकात की और मलेरिया नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की, साथ ही डेंगू एवं मलेरिया कीट की उपलब्धता के बारे में जाना । इस दौरान मिसरोद मेडिकल ऑफिसर डॉ अक्षय जैन से डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण हेतु चर्चा की, भ्रमण के दौरान मलेरिया सलाहकार श्रीमती रुचि सिलाकारी उपस्थित रही। भ्रमण के दौरान मलेरिया की जांच के लिए रक्त पट्टी संग्रहण और रैपिड डायग्नोस्टिक किट का उपयोग किया जा रहा है पर चर्चा की। इस दौरान मिसरोद पीएचसी पर डेंगू नियंत्रण एवं मलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मलेरिया से मच्छरों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाएं।
मलेरिया के लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक करें और बुखार आने पर तुरंत जांच हेतु प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान समस्त लोग उपस्थित रहे और डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।