
संवाददाता अनमोल शुक्ला
गिलौला उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर पैंडा, गिलौला में आज दिनांक 1 सितम्बर 2025 को मेरा विद्यालय मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक संतोष कुमार मिश्र ने छात्रों, विद्यालय स्टाफ एवं प्रधान प्रतिनिधि सहित सभी उपस्थित लोगों को पंच संकल्प दिलाया।
विदित हो कि यह आयोजन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में पूरे देश के पाँच लाख से अधिक विद्यालयों में एक साथ किया गया। जनपद श्रावस्ती के लगभग सभी विद्यालयों में यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया।