
ब्यूरो रिपोर्ट:
कटनी/स्लीमनाबाद/तेवरी
ग्राम पंचायत तेवरी के वार्ड क्रमांक 18 और 19 के वार्डवासी बरसाती पानी की निकासी और सीसी रोड निर्माण की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात का पानी सीधे घरों और रास्तों में भर जाता है। खेरमाता माता दाई मंदिर के चारों ओर जलभराव के चलते मंदिर की दीवार तक टूट गई है। गंदगी और भरे पानी से होकर वार्डवासियों को आवागमन करना पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे और परेशानियां बढ़ गई हैं।
वार्डवासियों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार ग्राम पंचायत और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी आवाज को लगातार अनसुना किया जा रहा है, जिससे उनमें आक्रोश है।
वार्डवासियों ने सरपंच से मांग की है कि तत्काल निर्णय लेकर नाली और सीसी रोड का निर्माण कराया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके और बरसाती जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।