
बैतूल। (संवाददाता- कृष्णकान्त श्रीवास्तव)
आज बैतूल नगर के आश्रय स्थल (रैन बसेरा) में प्रदेश भाजपा सरकार की दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीबों और निराश्रितों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “मध्य प्रदेश में कोई भी गरीब भूखे पेट न सोए, इसके लिए भाजपा सरकार कृत-संकल्पित है।”
इस अवसर पर बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता, दीनदयाल रसोई संचालन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित रहे।